नकल के सहारे परीक्षा देने वालों के लिए बुरी खबर (Watch Video)

11/14/2015 10:38:55 AM

 फतेहाबाद (रमेश भट्ट): हरियाणा में पात्रता परीक्षा में नकल के सहारे परीक्षा देने वालों के लिए बुरी खबर है। शिक्षा विभाग के द्वारा इस बार नकल पर नकेल कसने के लिए परीक्षा केंद्रों में मोबाइल जैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

फतेहाबाद की बात की जाए तो यहां 18 परीक्षा केंद्रों में 252 के करीब जैमर लगाए गए हैं, जोकि हर परीक्षा केंद्रों के प्रत्येक कमरे की दीवार पर लगाया गया है।

गौरतलब है कि प्रदेश में कुल 7 हजार के करीब मोबाइल जैमर लगाए जाएगें, जो बिजली जाने पर बंद न हो, इसके लिए भी हर केंद्र में जेनसेट का भी बंदोबस्त किया गया है। इससे साफ है कि इस बार नकल करके बाजी मारने वालों पर शिक्षा विभाग की पैनी नजर