सिंचाई विभाग ने बाढ़ से बचने के लिए कसी कमर

8/31/2016 5:04:50 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): प्रदेश में जंहा पिछले दो तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से किसान और आमजन दुखी है वहीं किसानों की फसल बारिश से कई स्थानों पर डूब चुकी है l फतेहाबाद जिले से होकर गुजरने वाली घगर नदी में भी बारिश के पानी से जलस्तर बढ़ रहा है और आसपास के किसान चिंतित नजर आ रहे है। इससे पहले 2010 में फतेहाबाद जिला में बाढ़ जैसे हालात हुए थे और किसानों की फसले बर्बाद हुई थीl
 
ऐसे में फतेहाबाद जिले में बाढ़ जैसे हालात न हो इसके लिए सिंचाई विभाग ने भी पूर्ण तैयारी कर ली हैl इस बारे जानकारी देते हुए हरियाणा सिंचाई विभाग के एस.सी. नितेश जैन ने बताया कि विभाग ने ऐसे हालातों को देखते हुए वह पूर्णतया तैयार है।  इसके लिए विभाग ने फ्लड कंट्रोल रूम स्थापित किया। उन्होेंने कहा कि वह किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। सभी नहरों की भी सफाई करवा दी गई है और रंगोई साइफन की दोनों साइडो पर मिटटी की भरत की गई है। उन्होंने बताया की किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है विभाग बाढ़-बचाव के लिए हर सम्भव रूप से तैयार हैl