लाखों रुपए का डोडा पोस्त बरामद, 4 काबू

10/26/2016 6:05:15 PM

फतेहाबाद (मदान): पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे ड्रग फ्री हरियाणा के तहत स्पैशल स्टाफ रतिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबन्दी करके एक ट्रक में से 440 किलोग्राम डोडा पोस्त, 22 बोरी सहित 4 तस्करों को काबू करने में सफ लता हासिल की है। तस्करों की पहचान अनिल कुमार वासी जाखोद खेड़ा थाना सदर हिसार विनोद कुमार खावड़ा कलां थाना भट्टू कलां रामवीर सिंह वासी भ्याणा खेड़ा जिला हिसार तथा संदीप कुमार वासी भ्याणा खेड़ा के रूप में हुई है। डोडा पोस्त की तस्करी के आरोप में थाना भट्टूकलां थाना में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। प्रैसवार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश नरवाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अनिल कुमार उपरोक्त आरोपी अपनी गाड़ी में तस्करी का काम करता है और आज राजस्थान से भारी मात्रा में चूरा पोस्त लेकर आने वाला है। अगर फौरी तौर पर नाकाबन्दी करके भारी मात्रा में चूरा पोस्त सहित काबू किए जा सकते हंै। निरीक्षक दलीप सिंह प्रभारी स्पैशल स्टाफ , रतिया के नेतृत्व उपनिरीक्षक रमेश कुमार, हवलदार कुलदीप सिंह, हवलदार राहुल, हवलदार मेजर सिंह, हवलदार प्रवीन कुमार, हवलदार मेजर सिंह, हवलदार कपिल व सिपाही कुलदीप सिंह की टीम ने गांव खावड़ा कलां में नाकाबन्दी करके आने-जाने वाले वाहनों को चैक करना शुरू कर दिया। कुछ समय बाद ही एक ट्रक सामने से आता दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम ने रोककर तलाशी ली तो उसमें कुल 22 बोरियां जिसमें 440 किलो ग्राम डोडा पोस्त मिली। पुलिस ने तस्करी गिरोह का मास्टर माइंड अनिल उपरोक्त सहित उसके 3 उपरोक्त साथियों व तस्करी में प्रयुक्त ट्रक को भी बरामद करने में सफलता हासिल की है। कुल 440 किलो ग्राम डोडा पोस्त की कुल कीमत 22 लाख से ज्यादा बताई जा रही। पुलिस ने चारों तस्करों के खिलाफ थाना भट्टूकलां में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। चारों आरोपियों को कल कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान तस्करी में अन्य गिरोह के सदस्यों का खुलासा हो सकता है। पुलिस अधीक्षक ने इस टीम को पहले ही दिन बड़ी कामयाबी मिलने पर 5000 रुपए का नकद ईनाम दिया है।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें