फतेहाबाद: रेलवे स्टेशन के बाहर दुर्लभ प्रजाति के सांपों के साथ युवक दिखा रहा था तमाशा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 05:34 PM (IST)
टोहाना (सुशील सिंगला): शहर में एक युवक दुर्लभ प्रजाति के सांप को पकड़ कर तमाशा दिखा रहा था। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और युवक के खिलाफ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि 17 नवंबर को नेहरू मार्किट निवासी नवजोत सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता नवजोत ने बताया कि उनकी टीम वन्य जीव-जंतुओं के संरक्षण का काम करती है और वह पशु क्रूरता निवारण समिति फतेहाबाद का भी सदस्य है। उन्होंने कहा कि जब वह रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था, तभी जैन समाधि रोड पर एक युवक 2 सांपों को लेकर सड़क किनारे लोगों को तमाशा दिखा रहा था। उन्होंने बताया कि युवक के पास सांप धामन प्रजाति या भारतीय रैट स्नैक प्रजापति के थे और युवक की पहचान राजस्थान के टोंक निवासी अरूण अली के तौर पर हुई है।
नवजोत सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण कानून 1972 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)