ICICI बैंक से गायब हुए पैसों की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

10/1/2016 4:49:27 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): फतेहाबाद के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ के आई.सी.आई.सी.आई. बैंक से चोरी हुए लाखों रुपए के मामले का पटाक्षेप करते हुए पुलिस ने दो लोगों को काबू किया है। जबकि एक अन्य आरोपी फिलहाल पुलिस कूी पहुंच से बाहर है। पुलिस ने इस मामले में पानीपत निवासी दीपक व करनाल निवासी विपिन को काबू किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही हैॅ। आज अपने कार्यालय में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक ओपी नरवाल ने बताया कि तीनों युवकों ने शातिराना अंदाज में इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया। 


पुलिस अधीक्षक के अनुसार वारदात में शामिल आरोपी दीपक ने बैंक कर्मियों की तरह ड्रेस पहनी हुई थी और बैंक में मौजूद था। इस दौरान डॉ. सतीश बंसल बैंक पहुंचे और पैसे जमा करवाने के लिए मैनेजर रूम में जाकर पैसे जमा करवाने बाबत कहा। इस दौरान उक्त आरोपी दीपक ने डॉ.सतीश बंसल से पैसों का बैग लेकर उन्हें बैंक वाऊचर भरने को कहा। चूंकि आरोपी बैंक की वर्दी में था, इसलिए डॉ. उन्हें पैसों का बैग पकड़ा कर स्वयं फार्म भरने लग गए। पुलिस कप्तान ने बताया इस दौरान आरोपी मौका पाकर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया। जिसके बाद बैंक में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बैंक के आसपास से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन्होंने उस कार को ट्रेस कर लिया जिस पर सवार होकर वे आए थे और तफ्तीश के दौरान वे आरेापियों के ठिकाने पर पहुंचे और उन्हें दबोच लिया। फिलहाल इस मामले में रुपयों की रिकवरी नहीं हुई है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा और कोर्ट से आरोपियों का रिमांड मांगा जाएगा ताकि चोरी के रुपयों की रिकवरी और तीसरे आरोपी की गिरफतारी की जाएगी।