तेज रफ्तार का कहर, रोडवेज बस ने 25 भेड़ों को कुचला

punjabkesari.in Friday, Dec 29, 2017 - 05:03 PM (IST)

टोहाना(सुशील सिंगला): गांव जमालपुर शेखां में बस की चपेट में आने से लगभग 15 भेड़ों की मौत हो गई, वहीं 10 से ज्यादा घायल हो गई। जानकारी के अनुसार पशुपालक पप्पू राम व उसके लड़के राहुल और अजय अपनी भेड़ लेकर रतिया रोड के किनारे चराने के लिए ले जा रहे थे। तभी टोहाना की ओर से तेज गति में आ रही सरकारी बस ने भेड़ों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही कई भेड़ों की मौत हो गई, जबकि कई भेड़ें घायल हो गई। हादसे के बाद बस चालक बस वहीं छोड़कर मौके से फ रार हो गया। हादसा देख भेड़ पालक सुध-बुध खो बैठे। 
PunjabKesari
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सोमवीर ने बताया कि गांव के पशु अस्पताल के प्रभारी डा. राजेश, नरेश व पशुधन सहायक बबली परोचा ने मृतक भेड़ों का पोस्टमार्टम व घायलों की मरहम पट्टी करके पशुपालकों को सौंप दिया। सरपंच प्रतिनिधि सुरेश सैनी ने मौके पर पहुंचकर कहा कि पशुपालक पप्पूराम एक गरीब आदमी है, हादसे की कानूनी कार्रवाई कर उसकी हर प्रकार से सहायता करवाने का प्रयास किया जाएगा। पीड़ित ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static