सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत के बाद किया था रोड जाम, केस दर्ज

1/13/2019 12:43:44 PM

फतेहाबाद(मदान): गांव हांसपुर में गुरुवार देर सायं सड़क दुर्घटना में 15 वर्षीय किशोर की मौत के बाद सड़क जाम लगाने वाले 50-60 ग्रामीणों के खिलाफ  मामला दर्ज किया गया है। मामला हांसपुर पुलिस चौकी के ए.एस.आई. राम चंद्र की शिकायत पर दर्ज किया गया। गौरतलब है कि गांव हांसपुर में बीती 10 जनवरी को पंजाब की तरफ  से आ रहे एक टैंकर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर हांसपुर के रहने वाले बच्चे राजदीप सिंह को कुचल दिया था जिससे उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद ही ग्रामीणों ने हांसपुर रोड पर जाम लगा दिया था और अतिरिक्त उपायुक्त के पहुंचने के बाद ही ग्रामीणों ने जाम खोला था। ग्रामीणों का कहना था कि इस सिंगल रास्ते में गैस के बड़े टैंकर गुजरते हैं जिस कारण रोजाना हादसे हो रहे हैं लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा।

पुलिस चालक को कर चुकी है गिरफ्तार
हांसपुर चौकी पुलिस ने आरोपी अजय कुमार को घटना वाले दिन ही धारा-279 व 304ए आई.पी.सी. के तहत गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर चुकी है।

Deepak Paul