खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी, भरे सैम्पल, दुकानदारों में हड़कम्प

7/21/2019 11:42:07 AM

फतेहाबाद (ब्यूरो): खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी की। इस दौरान टीम का नेतृत्व एफ.एस.ओ. डा. सुरेंद्र पूनिया ने किया। टीम द्वारा अलग-अलग जगहों से 5 सैम्पल लिए गए, जिन्हें लैब में भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्रवाई होगी। सैम्पङ्क्षलग की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई। हर बार की तरह इस बार भी कई मिलावट का धंधा करने वाले दुकानदार दुकानों के शटर गिराकर घरों की ओर रवाना हो गए और बाजार में हड़कम्प मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. सुरेंद्र पूनिया ने बताया कि उन्हें पिछले काफी दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि बाजार में नकली या मिलावटी खाद्य पदार्थ बिक रहे हैं। इस पर डी.ओ. महाबीर सिंह के दिशा-निर्देश पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को बाजार में अलग-अलग जगहों से 5 सैम्पल लिए गए, जिसमें धौलपुर देसी घी का सैम्पल लिया गया। इसके अलावा पंजाब किंग देसी घी, महाकोष सोया रिफाइंड, ज्ञान सागर मिर्च पाऊडर, श्याम जी के मस्त मस्त कुरकुरे के सैम्पल लिए गए। देसी घी का सैम्पल 15 लीटर का टीन खोलकर लिया गया।
 

Edited By

Naveen Dalal