मंडी में गंदे पानी के जमा होने से लोगों में रोष

1/10/2019 1:11:12 PM

रतिया(शैलेंद्र): शहर की अनाजमंडी में शिव मंदिर के नजदीक सीवरेज का पानी जमा होने से आज नजदीकी दुकानदारों व राहगीरों का गुस्सा फूट पड़ा व प्रशासन के खिलाफ  नारेबाजी करते हुए रोष व्यक्त किया। दुकानदार कुलदीप कुमार, राजा सिंह, गुरमेल सिंह, निक्का, राजू व अवतार आदि का कहना है कि कई बार सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होकर बाहर आ जाता है और गंदा पानी कई दिनों तक सड़क पर जमा हो जाता है, जिससे लोगों को काफी असुविधा होती है और जब भी कोई वाहन इस पानी से गुजरते हैं तो छींटे उनकी दुकानों के अंदर तक आ जाते हैं।

इतना ही नहीं राहगीरों के वस्त्र भी खराब हो जाते हैं। शहर का मुख्य शिव मंदिर भी निकट है तथा उसके आगे भी पानी जमा होने से श्रद्धालुओं को भी काफी असुविधा होती है। इन लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि अभी तो मंडी में धान का सीजन चल रहा है जिसके कारण आवाजाही भी काफी है। लोगों ने तुरंत इस समस्या से निजात दिलवाने की मांग की है ताकि लोगों को राहत मिल सके।

Deepak Paul