ओलावृष्टि और बेमौसमी बारिश का कहर, किसानों को हुआ भारी नुकसान

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 01:29 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : हरियाणा में हो रही बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि ने तबाही मचा रखी है। तो वहीं खेतों में लहरा रही फसल बारिश और ओलावृष्टि से तहस नहस हो रही है जिससे किसानों को दोहरी मार पड़ रही है। जिससे कृषि विभाग की टीम बीमा कंपनी के साथ मिलकर सर्वे करेगी। जिले के 50-60 गांवों की 25 हजार एकड़ फसलें इससे प्रभावित हुई है। जिसके उपरांत सर्वे की सारी रिपोर्ट निदेशालय को भेजी जाएगी। 

PunjabKesari

बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि से प्रभावित हुई फसलों के सर्वे की कवायद शुरु कर दी गई है। कृषि विभाग और बीमा कंपनियां मिलकर प्रभावित गांवों में जाकर सर्वे करेंगे और उसके बाद उसकी रिपोर्ट निदेशालय को भेजी दी जाएगी। रिपोर्ट भेजने के साथ ही किसानों को मुआवजा दिए जाने की कवायद भी शुरु हो जाएगी। कृषि विभाग के अधिकारी पूनम के अनुसार हाल ही में हुई बरसात और ओलावृष्टि से जिले के 60-70 गांवों की करीब 25 हजार एकड़ में बिजाई की गई, जिससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।

PunjabKesari

अब कौन सी फसल को कितना नुकसान हुआ है इसके लिए विभाग बीमा कंपनियों के अधिकारियों के साथ इन गांवों में जाकर रिपोर्ट तैयार करेंगे। बतां दे कि बीते सप्ताह फतेहाबाद जिले में भारी ओलावृष्टि और बरसात हुई थी जिसके बाद किसानों ने बर्बाद हुई फसलों की गिरदावरी करवा कर उन्हें मुआवजा दिए जाने की मांग की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static