फतेहाबाद बम धमाके पर बोले हरियाणा के DGP

6/8/2016 1:28:55 PM

चंडीगढ़ (उमंग श्योराण): फतेहाबाद भूना में एक प्राइवेट बस में हुए विस्फोट को लेकर हरियाणा के पुलिस महानिदेशक डॉक्टर के.पी सिंह का कहना है कि यह बम्ब ब्लास्ट नहीं था। इसका पीपली और पानीपत ब्लास्ट से कोई संबंध नहीं है। 

 

उनका कहना है कि इस ब्लास्ट में न तो कोई टाइमर है और न ही सर्किट है। पोटेशियम नाइट्रेट और सल्फर के टुकड़े मौके से मिले है, जिसे कोई व्यक्ति बस में ही प्लास्टिक की बोतल में लेकर जा रहा था। 

 

के.पी. सिंह के मुताबिक पोटेशियम नाइट्रेट और सल्फर का प्रयोग आमतौर पर किसान खेतों में पक्षियों को उड़ाने व जंगली जानवरों को भगाने के लिए प्रयोग करते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस जांच कर रही है।