प्रदेश में बायो डीजल से वैट खत्म: खट्टर

8/29/2016 10:34:25 AM

रतिया: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज स्थानीय अनाज मंडी में आयोजित विजय संकल्प विकास रैली में हरियाणा में बायो-डीजल पर लगने वाले 5 प्रतिशत वैट को खत्म करने की घोषणा की। विकास रैली में उमड़ी भारी भीड़ से गद्गद मुख्यमंत्री ने 27 करोड़ रुपए से निर्मित 3 परियोजनाओं का उद्घाटन व 33 करोड़ की लागत से बनने वाली 2 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।  इस दौरान 150 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बायो-डीजल के उत्पादन को बढ़ावा देने और इस कार्य में लगे उद्योगों को राहत देने के लिए इस पर लगने वाले 5 प्रतिशत वैट को हरियाणा में खत्म किया जाता है। इससे बायो-डीजल उत्पादन में लगे उद्योगों और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। सरकार ने बच्चों के मासिक टैस्ट शुरू करते हुए शिक्षकों की जिम्मेदारी भी निर्धारित की है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के लिए योग्य बनाने हेतु प्रदेश में कौशल विकास केंद्र शुरू किए गए हैं।