चैकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में नशे की दवाईयां, पूछताछ जारी (Pics)

11/22/2015 1:20:29 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): फतेहाबाद पुलिस की सी.आई.ए. टीम के द्वारा नैशनल हाईवे पर सिरसा बाईपास मोड़ गश्त व चैकिंग के दौरान पुलिस के द्वारा भारी मात्रा मे नशे की दवाईयां पकड़ने का मामला सामने आया हैं।

पकड़े गए तस्कर इनोवा गाड़ी में दवाईयों की सप्लाई करने के लिए जा रहे थे। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ मे जुटी है। इस बारे मे जानकारी देते हुए डीएसपी शमशेर दहिया ने बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर 4 नशा तस्करों को काबू किया है।

पकड़े गए आरोपियों में राज कुमार निवासी पतली डाबर थाना डिंग रोड सिरसा, प्रवीण, पंकज निवासी डिंग रोड सिरसा व संदीप निवासी डिंग रोड सिरसा शामिल हैं जिनके पास से 240 शीशी रैक्सकोफ व 2250 गोलियां करीसोमा नशे की दवाईयां पकड़ी गई हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपी नवजोत उर्फ ज्योति निवासी नागपुर जिला फतेहाबाद मौका से भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। ताकि इस दवाईयों को जहां पर सप्लाई किया जाना था उस जगह का पता लगाया जा सके। वहीं, इनोवा गाड़ी को भी कब्जे मे ले लिया गया है।