बिजली बिल न भरने वालों पर सख्त हुआ निगम, मीटर उतारे

10/21/2016 2:39:32 PM

रतिया: बिजली का बकाया बिल न भरने वालों पर अब विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। रिकवरी के लिए निगम ने घर-घर जाकर बिल न भरने को सख्त चेतावनी देने का अभियान चलाया जा रहा है। बकायदा निगम ने बिल न भरने वालों के बिजली के मीटर उतारने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में बिल न भरने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है। विभाग की टीम में कर्मचारी विजय कुमार, सोहन लाल, मुकेश, विजय पाल, शीशनाथ आदि शामिल थे। टीम ने शहर के विभिन्न वार्डों में अभियान चलाया। 

 

जानकारी के अनुसार गुरुवार को विभाग ने विभिन्न टीमों का गठन कर शहर के विभिन्न वार्डों में रिकवरी अभियान चलाया। विभाग की टीम में कर्मचारी विजय कुमार, सोहन लाल, मुकेश, विजय पाल, शीशनाथ आदि शामिल थे।

 

कर्मचारियों ने बकाया बिल न भरने उपभोक्ताओं के बिजली मीटर उखाडऩे शुरू कर दिए। ऐसे में उन उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया जिन्होंने बिजली बिल नहीं भरे थे।

 

5 लाख के करीब हुई है रिकवरी : एस.डी.ओ.
बिजली निगम के शहरी एस.डी.ओ. राजेश कुमार ने बताया कि निगम की टीमों ने करीब 5 लाख की रिकवरी की है, वहीं बिजली का बकाया बिल न देने वाले कई उपभोक्ताओं के बिजली मीटर भी जब्त किए हैं। यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।