उरी आंतकी हमले पर भड़के शहरवासी...लघु सचिवालय के सामने तोड़ी चूड़ियां

9/20/2016 4:42:35 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): उरी सैक्टर के सैनिक छावनी में हुए आंतकी हमले को लेकर लोगों में जबरदस्त रोष है। पाकिस्तानी आंतकवादियों द्वारा किए गए। इस हमले से गुस्साए शहरवासियों ने आज शहरभर में रोष मार्च निकाला और पाकिस्तान का झंडा फूंका। शहीद भगत सिंह बिग्रेड के आह्वान पर एकत्र हुए युवाओं ने शहर भर में रोष मार्च निकाला कर जहां पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की, वहीं केंद्र सरकार से इस मामले में तुरंत कड़ा कदम उठाने की मांग की। 

शहीद भगत सिंह बिग्रेड के बैनर तले प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनकारी लघु सचिवालय पहुंचे और यहां उपायुक्त को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। बिग्रेड के प्रधान अशोक पूनियां ने ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार से मांग की है कि सरकार कश्मीर में सीधी सैनिक कार्रवाई करके इस समस्या का समाधान निकाले। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार कश्मीर में सीधी सैनिक कार्रवाई न कर सकती तो सरकार को चूडियां पहन लेनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने उपायुक्त को ज्ञापन देने के साथ-साथ लघु सचिवालय के मुख्य गेट पर चूडियां तोड़ कर अपना रोष व्यक्त किया।