स्वास्थ्य विभाग अलर्ट : विदेशों में रहकर आए 3 पैसेंजरों को किया ट्रेस

3/12/2020 2:06:59 PM

फतेहाबाद : कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। बुधवार को विभाग द्वारा विदेशों में रहकर आए 3 पैसेंजरों को संदिग्धता के चलते उन्हें ट्रेस किया गया है। हालांकि अभी बाकी 3 पैसेंजरों की ट्रेसिंग बाकी है। स्वास्थ्य विभाग के जिला महामारी अधिकारी डा. विष्णु मित्तल ने बताया कि उनके पास लिस्ट आई कि कुछेक लोग विदेशों में रहकर आए हैं, जिस पर उन्हें ट्रेस किया गया है।

सबसे पहला केस मलेशिया जाकर एक व्यक्ति को ट्रेस किया गया, लेकिन उसमें कोई भी लक्षण नहीं पाए गए, फिर भी उसे 14 दिनों के लिए पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा दूसरा केस फतेहाबाद जिला निवासी फिलिपींस रहता है और अपने गांव आया हुआ था। उसे भी कोई दिक्कत नहीं है। तीसरे केस में चंडीगढ़ निवासी एक महिला थाइलैंस रहकर आई थी, लेकिन उसके पासपोर्ट पर फतेहाबाद का पता था, उसे भी ट्रेस कर लिया गया है। वह भी बिल्कुल स्वस्थ हैं। अभी 3 अन्य पैसेंजरों की भी लिस्ट आई हैं उन्हें ट्रेस किया जा रहा है।

Isha