भाजपा कार्यालय के बाहर पहुंचे सैंकड़ों किसान, काले झंडे लेकर किया प्रदर्शन

4/3/2021 3:38:46 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : भाजपा जिला कार्यालय में आज आयोजित होने वाली कार्यकर्ता बैठक से पूर्व किसान संगठन से जुड़े लोग हाथों में काले झंडे लेकर भाजपा कार्यालय पहुंच गए और जमकर प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि किसानों के प्रदर्शन के चलते प्रस्तावित बैठक को स्थगित कर दिया गया। बैठक में सिरसा संसदीय क्षेत्र से सांसद सुनीता दुग्गल, फतेहाबाद के विधायक चौ. दुड़ाराम और रतिया से विधायक लक्ष्मण नापा, जिला अध्यक्ष बलदेव ग्रोहा सहित अनेक पदाधिकारियों के बैठक में शामिल होना प्रस्तावित था।

भाजपा नेताओं के फतेहाबाद पहुंचने की सूचना मिलने के बाद किसान संगठनों से जुड़े लोग हरकत में आ गए और बैठक से पूर्व ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यालय के बाहर इकट्ठे हो गए। प्रदर्शनकारी अपने हाथों में काले झंडे लिए हुए थे। वहीं भाजपा कार्यालय के बाद सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात किया गया था। किसानों के प्रदर्शन की सूचना भाजपा के पदाधिकारियों तक पहुचंने के बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया। करीब 11 बजे बैठक आयोजित होनी थी। किसान 12 बजे के बाद भी मौके पर डटे रहे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे। किसानों का कहना था कि संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से तय किया गया है कि कहीं भी भाजपा और जेजेपी से जुड़े कार्यक्रम होते हैं तो वहां उनका विरोध किया जाएगा और वे इसी के तहत इसका विरोध कर भी रहे हैं। 

Content Writer

Manisha rana