लॉकडाऊन लगते ही प्रवासी मजदूरों का पलायन शुरु, बड़ी संख्या में घर वापसी कर रहे मजदूर

5/5/2021 12:08:13 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : लॉकडाऊन लगते ही प्रवासी मजदूरों का पलायन शुरु हो गया है। जहां फतेहाबाद जिले में कम करने आए मजदूर बड़ी संख्या में घर वापिसी कर रहे हैं। निजी बसों के न चलने के कारण मजदूरों के ठेकेदार ने बाहर से निजी बस मंगवाई और मजदूरों को बस में बैठाया। मजदूर रवाना होते इससे पूर्व स्थानीय ट्रांसपोर्टस को इस बात की सूचना लग गई और उन्होंने मौके पर पहुंच कर एतराज जताया कि स्थानीय ट्रांसपोर्टर्स का लॉकडाऊन के कारण काम बंद है और यहां बाहर से वाहन मंगवाकर उनका धंधा चौपट किया जा रहा है। स्थानीय ट्रांसपोर्टर्स ने मौके पर ही मजदूरों से भरी बस को खाली करवाया।

वहीं पलायन कर अपने घरों को लौट रहे मजदूरों का कहना था कि लॉकडाऊन के कारण उन्हें काम मिलना बंद हो गया, उनके सामने दो वक्त की रोटी का संकट है। ऐसे में वे न तो अपना और न ही अपनों का पेट भर सकते है। इसलिए वापिस लौटना उनकी मजबूरी है। मगर यहां के बस वाले न तो खुद बसें चला रहे हैं अब उन्होंने बाहर से बस मंगवाई है तो इस पर भी इन्हें इतराज है। मंडी में एकत्र हुए मजदूरों का साफ कहना है कि उन्हें अब वापिस लौटना ही होगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

 

Content Writer

Manisha rana