धोखाधड़ी के मामले में दम्पति नामजद

1/15/2019 1:52:41 PM

रतिया(झंडई): पुलिस ने अदालत के आदेश व गांव कंवलगढ़ निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर उसको बेची गई जमीन किसी अन्य व्यक्ति को बेचकर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में गांव लाली के दम्पति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। अदालत में दायर याचिका में कंवलगढ़ निवासी जसवंत सिंह ने बताया कि उसने जमीन लेनी थी तो इसी दौरान वह लाली के स्वर्ण सिंह के पास आया तो उसने अपनी जमालपुर स्थित जमीन बेचने की बात कही।

आरोप लगाया कि स्वर्ण सिंह ने उसे अपनी जमीन दिखाई और कहा कि यह उसे सस्ते में दे देगा। आरोप है कि स्वर्ण सिंह ने जसवंत सिंह को 20 जनवरी 2017 को पुरानी जमाबंदी दिखाकर उसे जमीन का सौदा 12 लाख रुपए में तय कर लिया और जिसके पश्चात 10 लाख 80 हजार रुपए देते हुए 3 जुलाई 2017 को रजिस्ट्री करवाने की तिथि तय कर ली। आरोप लगाया कि समयावधि के तहत उसने रजिस्ट्री नहीं करवाई और जब इस संदर्भ में बात की तो न केवल धमकियां दी, बल्कि पैसे देने से भी इंकार कर दिया। हालांकि इस संदर्भ में पुलिस को भी शिकायत की थी, मगर कोई कार्रवाई न होने के कारण ही अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा था। अदालत के आदेश पर पुलिस ने स्वर्ण सिंह व उसकी पत्नी जसबीर कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  
 

Deepak Paul