आयकर आई.डी. हैक कर की आई.टी.आर. कॉपी डाऊनलोड

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 10:19 AM (IST)

फतेहाबाद(मदान): योग नगर निवासी एक व्यक्ति की आयकर आई.डी. हैक कर आई.टी.आर. कॉपी डाऊनलोड करने का मामला सामने आया है। मामला वर्ष 2016 का है हालांकि पहले भी शिकायतकर्ता ने वर्ष 2016 में शिकायत की गई थी लेकिन उस समय ठोस सबूतों के अभाव में मामला दर्ज नहीं हुआ। अब इस संदर्भ में 2 युवक वकील निवासी गांव नुरके अहली व लवकेश के खिलाफ  शहर थाना में आई.टी. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

शिकायतकर्ता अमनदीप सिंह ने बताया कि वह किसी मामले में 18 जून 2016 से 21 जुलाई 2016 तक जेल में बंद था और पीछे से उक्त दोनों ने आयकर आई.डी. हैक कर उसमें आई.टी.आर. कॉपी डाऊनलोड की और आई.टी.आर. कॉपी में नकली हस्ताक्षर कर बैंगलोर भेज दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दोनों युवकों पर आई.टी. एक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। 

शिकायतकर्ता अमनदीप सिंह ने इस संबंध में दोनों युवकों के खिलाफ  वर्ष 2016 में ए.एस.पी. कार्यालय में शिकायत की थी और इस शिकायत को इक्नोमिक्स सैल को जांच के लिए भेजा गया। शिकायतकर्ता के कोई ठोस सबूत पेश न करने पर जांच में दफ्तर दाखिल कर दिया गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static