पिस्तौल के बल पर इनोवा लूटने वाली महिला व सहयोगी गिरफ्तार

12/2/2017 10:30:59 AM

रतिया(झंडई):गांव नथवान के पास पिस्तौल के बल पर दिन-दिहाड़े टैक्सी चालक से इनोवा गाड़ी लूटने व जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला अनु रानी निवासी पटियाला और सहयोगी गेजा सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें हिसार जेल भेज दिया। पुलिस इस मामले मे पहले भी 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी हुई कार बरामद कर जेल भेज चुकी है। उल्लेखनीय है कि गत दिवस 3 अज्ञात युवक व एक महिला शहर के सति मंदिर के सामने स्थित टैक्सी स्टैंड से टैक्सी चालक तरसेम उर्फ सेमा के पास आए और बताया कि उनके साथ महिला को काफी बुखार है जिसके कारण ही उन्हें अपने घर गांव कुलां जाना है जिस पर चालक उक्त लोगों को इनोवा गाड़ी में लेकर कुलां के लिए किराए पर चला गया। 

बताया जाता है कि शहर से थोड़ी दूर पूजा केस्टले के पास पीछे बैठे एक युवक ने गाड़ी चालक पर पिस्तौल व चाकू तानकर सीट से हटाकर खुद गाड़ी चलाने लगा और कुलां के पास पहुंचकर उसका मोबाइल छीनकर उसे गाड़ी से धक्का देकर नीचे फैंक दिया। उक्त लोगों ने चालक को घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले का ही पटाक्षेप कर दिया और लुटेरों को जेल भेज दिया। एक अन्य मामले के अनुसार पुलिस ने गत दिवस गांव बाह्मणवाला के एक किसान का हजारों रुपयों का धान चारी करने वाले आरोपी देविंद्र उर्फ बबला को गिरफ्तार किया है। बाह्मणवाला निवासी बूटा सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि गांव का ही बबला सिंह उसके घर में घुस आया और उसके में पड़ी करीब 9 हजार रुपयों की धान की फसल को चुराकर ले गया है।