सीवरेज मैनहोल के साथ खोदे गड्ढे दे रहे हादसे को न्यौता

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2019 - 10:06 AM (IST)

भट्टूकलां: भट्टू के सबसे अधिक व्यस्तम आदमपुर-फतेहाबाद मार्ग जिस पर हाल ही में हुडा विभाग ने इंटरलॉकिंग सड़क बनाते समय बन्द हुए सीवरेज लाइन के होल के खोदे गए गड्ढ़े हादसे का न्यौता दे रहे हैं। करीब एक सप्ताह पूर्व हुडा विभाग ने इन पर जाली लगाने के उद्देश्य से यहां पर गड्ढे खोदे थे लेकिन विभाग सड़क के किनारे खोदे इन गड्ढों को खोदने के बाद यह भूल गया है कि इन गड्ढों में गिरने से कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

यहां सड़क पर सारा दिन वाहनों की कतार लगी रहती है, वहीं रेलवे स्टेशन के पास खाली पड़ी भूमि में आवारा पशु भी घूमते रहते हैं। कोई पशु इन गड्ढों में गिरकर घायल हो सकता है। विभाग की ढीली कार्यप्रणाली के चलते स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इन गड्ढों पर जाली लगाकर तुरंत ठीक किया जाए, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static