Lockdown : शराब बंदी होने के बावजूद ठेकेदारों ने बेच डाली 17 हजार पेटियां

4/29/2020 3:50:00 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : लॉकडाउन के दौरान शराब बंदी होने के बावजूद शहर के बड़े शराब ठेकेदारों ने लॉकडाउन के दौरान शराब की 17 हजार पेटियां तथा 10 करोड़ से अधिक की कीमत से अधिक शराब बेच डाली। फतेहाबाद के दो एल-13 और एक एल-1 मे लॉकडाउन के दौरान बिना परमिशन की शराब बेची गई। 16575 देसी शराब और 388 के अंग्रेजी शराब को लॉकडाउन के दौरान बेचा गया।

फतेहाबाद आबकारी विभाग के उप-आयुक्त वीके शास्त्री ने गोदाम की चैंकिंग तो उस समय उनके होश उड़ गए। तीनों गोदाम की चैकिंग में 17 हजार के करीब शराब की पेटियां गायब मिली।विभाग को लगातार ब्लैक में शराब बिकने की शिकायतें मिल रही थी। लॉकडाउन की शुरुआत में जिस समय शराब बंदी हुई थी। उस समय स्टॉफ को चेक करके गोदाम को सील किया गया था, लेकिन शराब के बड़े ठेकेदारों ने सील खोलकर शराब की 17 हजार पेटियां बेच डाली। 

आबकारी विभाग के  उप-आयुक्त के द्वारा उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है। उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद होगी कड़ी कार्रवाई, विभाग का मानना लॉकडाउन के दौरान दुगने और तिगुने रेटों पर बेची गई है शराब।

Edited By

Manisha rana