सरकार के इशारे पर मलिक व जनता की बेज्ज्जीती की गई: जाट नेता

8/16/2017 12:05:05 PM

टोहाना (सुशील सिंगला):गांव समैन में जाट नेता यशपाल मलिक पर हुए हमले के विरोध में गांव कन्हडी में 12 गांवों के खाप प्रतिनिधि इक्कठे हुए। इस पंचायत को लेकर गांव में प्रतिनिधियों ने पहुंचना शुरू कर दिया था। प्रतिनिधियों ने बताया कि जो भी पंचायत तय करेगी व कार्रवाई की जाएगी, कोशिश यही रहेगी कि कि भाईचारा बना रहे व दोषी को सजा मिले।

जाट नेता फकीर चंद प्रधान खाप नैन ने बताया कि शरारती लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में सरकार के इशारे पर राष्ट्रीय नेता यशपाल मलिक व जनता की बेज्जती की गई। अब कालपन तपा के 12 गांवों की बैठक चल रही है। इसमें बात हो रही है कि किस पर शक है, जिसके बारे में कार्रवाई की जाएगी। खाप की कोशिश है कि भाईचारा बने। जोभी फैसला होगा व कार्रवाईही करेगी। दोषी तो पुलिस का व सरकार को रोल था। पंचायत सारी रणनीति तय करेगी।