कांग्रेस प्रवक्ता मान ने खट्टर को लिखा पत्र: भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश सरकार पर उठाई अंगुली

12/10/2017 5:24:01 PM

चंडीगढ़(ब्यूरो): पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रण सिंह मान ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को खुला पत्र लिखकर भ्रष्टाचार पर ध्यान दिलाया है। मान ने कहा कि उन्होंने अपने पहले पत्र 13 नवम्बर, 2017 में प्रदेश में उजागर भ्रष्टाचार के कुछ मामलों की गहन जांच के लिए अनुरोध किया था। उसके बाद ही मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में ऐलान किया कि यदि भाजपा का कोई विधायक भी भ्रष्टाचार में लिप्त मिलेगा तो उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा लेकिन अब तक किसी भी मामले की जांच सरकार की ओर से नहीं करवाई गई। 

मान ने कहा कि मौजूदा समय में प्रदेश में बने वेयरहाऊस के गोदामों पर छत नहीं लगने का मामला गर्माया हुआ है। इस बाबत आई.ए.एस. अधिकारी अशोक खेमका ने मुख्यमंत्री को एक चिट्ठी भी लिखी है। ऐसे में सरकार को बिना और देर किए वेयरहाऊस में प्रयुक्त होने वाली गैलवोल्यूम सीट खरीद मामले में पैंडिंग पड़ी सी.बी.आई. जांच के आदेश देने चाहिएं ताकि इस रहस्य पर से पर्दा हट सके कि अशोक खेमका को गोदामों में छत न लगने की चिंता है या गुजरात की प्रोफलैक्स सिस्टम कम्पनी के हितों का ख्याल है। इसके अलावा मान ने मुख्यमंत्री का ध्यान अवैध खनन की ओर भी दिलाया है। मान ने कहा कि घग्गर एक बरसाती नाला है फिर भी सरकार ने सभी नियमों को ताक पर रखकर हाईड्रो प्लांट लगाने की मंजूरी दी है। जिस व्यक्ति को पंचकूला नगर निगम की बेशकीमती भूमि 35 साल के लिए लीज पर दी है, उसके पते तक फर्जी हैं।