स्ट्रीट लाइट व्यवस्था ठीक करने के लिए पार्षद प्रतिनिधि ने दिया ज्ञापन

punjabkesari.in Friday, May 17, 2019 - 11:37 AM (IST)

रतिया (झंडई): शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था ठीक न होने पर पार्षद प्रतिनिधि विवेक कुमार ने सचिव को ज्ञापन देकर उपरोक्त व्यवस्था को ठीक करने का आह्वान किया है। सचिव को दिए गए ज्ञापन की प्रतियां पत्रकारों को वितरित करते हुए पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि पिछले काफी समय से शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गई है और रात्रि के समय शहर की मुख्य सड़कों पर अंधेरा छाया रहता है।

उन्होंने ज्ञापन देते हुए चेतावनी दी कि अगर 15 दिन के अंदर स्ट्रीट लाइट ठीक न की तो उन्हें मजबूरन अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शहर में अंधेरे के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है और इस हादसे की जिम्मेदारी नगर पालिका की होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

static