एन.ए.पी.एस. स्कीम के तहत अप्रैंटिस लगाने बारे हुआ विचार-विमर्श

2/9/2019 12:49:25 PM

फतेहाबाद(ब्यूरो): नैशनल अप्रैंटिसशिप प्रमोशन स्कीम (एन.ए.पी.एस.) के तहत उपायुक्त एवं जिला शिक्षुता कमेटी के अध्यक्ष डा. जे.के. आभीर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नैशनल अप्रैंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के अंतर्गत विभिन्न विभागों में रखे जाने वाले अप्रैंटिस बारे विचार-विमर्श हुआ। उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी किए गए वर्ष 2019 के प्रथम शैड्यूल अनुसार नये अप्रैंटिस लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी विभागाध्यक्ष अपने कार्यालयों में कार्यरत कुल स्टाफ का 10 प्रतिशत अप्रैंटिस लगाए।

डा. आभीर ने कहा कि अप्रैंटिस लगाने के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोडिया खेड़ा में स्थित अप्रैंटिस एवं प्लेसमैंट ऑफिसर एस.आर. चोपड़ा से संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोडिया खेड़ा के प्रधानाचार्य एवं सहायक शिक्षुता सलाहाकार बृजपाल बैनीवाल ने वर्ष 2019 के प्रथम शैड्यूल बारे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 15 फरवरी तक ऑनलाइन माध्यम से उम्मीदवारों से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। 22 फरवरी शिक्षुता पोर्टल पर चयन व अनुबंधन बांड की प्रक्रिया की जाएगी। इसके उपरांत संबंधित विभाग द्वारा 26 फरवरी तक अप्रैंटिस को कार्यग्रहण करवाया जाएगा। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से अनुरोध किया है कि वे जल्द से जल्द से अप्रैंटिस की रिक्त सीटों को पोर्टल पर दर्शाए ताकि आवेदक अप्रैंटिस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकें।

Deepak Paul