ग्रामीण इलाकों में नहीं बिजली किल्लत:सी.एम.

6/4/2017 1:02:48 PM

फतेहाबाद (सुखराज):ग्रामीण इलाकों में बिजली की किल्लत नहीं है, गांववालों को भी पर्याप्त बिजली मिल रही है। यह बात मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फतेहाबाद के रैस्ट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत दौरान कही। हालांकि बिजली निगम के अधिकारियों के अनुसार जो शैड्यूल है वह दिन में मात्र 3 घंटे का ही है। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि हाईकोर्ट की रोक हटने के बाद पूर्व में चयनित जे.बी.टी. को नियुक्तियां दी जा रही हैं और लगभग इतने ही शिक्षकों के नए पदों की भर्ती के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को लिखा गया है ताकि प्रदेश में शिक्षकों के खाली पद जल्द से जल्द भरे जा सकें। 

मुख्यमंत्री लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जिन जिलों में जे.बी.टी. की सीटें कम हैं और नियुक्तियां ज्यादा हो गई हैं तो ऐसे टीचरों को दूसरे जिलों में भी समायोजित किया जाएगा। जहां-जहां कॉलेज में छात्राओं की संख्या पर्याप्त है वहां रोडवेज की विशेष बसें भी चलाई जा रही हैं। वहीं हुर्रियत फंडिंग मामले में केंद्रीय एजैंसियां काम कर रही हैं, आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खुद की नॄसग पालिसी बनाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि आरक्षण आंदोलन संघर्ष समिति और सरकार के बीच हुई बातचीत के सभी बिंदुओं पर सही प्रकार से काम चल रहा है। कोई भी आंदोलन अब हिंसक नहीं होगा।