न अहाते का परमिट, न बार का लाइसैंस, किसकी ‘शह’ पर गुलजार हैं

7/13/2019 11:19:32 AM

फतेहाबाद (सुखराज): फतेहाबाद शहर में न तो किसी के पास शराब पिलाने के लिए अहाते का परमिट है और न ही बार में बिठाकर शराब परोसने के लिए लाइसैंस। बावजूद इसके शाम ढलते ही दारू के अड्डे सरेआम गुलजार हो जाते हैं और नशा बेचने वाले सरेआम अपने अड्डों पर बिठाकर पियक्कड़ों को दारू परोसते हैं। यह सब कुछ सरेआम होता है। अवैध तरीके से दारू परोसने वालों का हौसला इतना बुलंद हैं कि उन्हें न तो पुलिस का डर है और न ही आबकारी विभाग का। उनकी माने तो उनकी सैटिंग सबके साथ है।

जिला आबकारी एवं कराधान विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंजूरशुदा न तो शहर में आहता है और न कोई बीयर बार। जहां एक तरफ जिला पुलिस प्रशासन नशे पर नकेल कसने के लिए अभियान छेड़े हुए है वहीं, शहर में चल रहे शराब के अवैध अड्डों को बंद नहीं करवा पा रहा। जहां एक तरफ चिट्टे नशे को लेकर पुलिस, राजनेता, समाजसेवी संस्थाएं दिन-रात प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। 

Isha