आल्टो कार से मिली एक किलो अफीम, दो आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, May 22, 2022 - 10:45 AM (IST)

फतेहाबाद: एंटी नारकोटिक्स सेल ने नेशनल हाईवे नंबर-9 पर न्यू हाईवे होटल के पास मारुति ऑल्टो कार में सवार दो लोगों को काबू करके उनसे एक किलो 540 ग्राम अफीम बरामद की है। आरोपियों की पहचान भैरूलाल निवासी गांव मंगलवाड़ जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) और उगमालाल निवासी गणेशपुर जिला अजमेर (राजस्थान) के तौर पर हुई है। पुलिस दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके उनका रिमांड लेगी। 

जानकारी के अनुसार, एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नेशनल हाईवे पर न्यू हाईवे होटल के पास गश्त के दौरान पहुंची थी। इसी दौरान सामने से एक ऑल्टो कार आई। टीम को देखकर कार चालक कार को वापस मोड़कर सर्विस रोड की ओर भगाने लगा। पुलिस ने करीब आधा किलोमीटर दूर तक पीछा करके उन्हें रोक लिया और कार की तलाशी ली। तलाशी में कार में से एक किलो 540 ग्राम अफीम बरामद हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static