रातों-रात डाल दी पेयजल सप्लाई पाइपलाइन

12/13/2019 6:26:14 PM

रतिया (झंडई): शहर के मुख्य मेन बाजार के पशु अस्पताल के क्षेत्र के लोगों को अब शुद्ध पेयजल मिलेगा और दूषित पानी से भी छुटकारा मिलेगा।  उपरोक्त क्षेत्र के लोग पिछले काफी अर्से से दूषित पानी पीने के लिए मजबूर थे और इसका मुख्य कारण यह था कि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा उपरोक्त क्षेत्र में पेयजल पाइप पशु अस्पताल के बाहर नगरपालिका की बनी दुकानों के नीचे ही डली हुई थी। हालांकि उपरोक्त दूषित पानी की सप्लाई को लेकर क्षेत्र के लोग पिछले काफी दिनों से संबंधित जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शिकायतें कर रहे थे, लेकिन उपरोक्त भूमिगत पाइप लाइन दुकानों के नीचे होने के कारण हर वर्ग नया प्रस्ताव डाल कर लाइन बिछाने की बात कर रहा था।

हर बार आश्वासन मिलने के पश्चात मेन बाजार के दुकानदारों ने गत दिवस विभाग के उच्चाधिकारियों व मुख्यमंत्री के ट्वीटर पर ही उपरोक्त समस्या को डाल दिया, जिसके पश्चात विभाग हरकत में आ गया और बुधवार की रात को ही मेन बाजार के अधिकांश क्षेत्र में नई भूमिगत पाइप लाइन बिछा दी। उपरोक्त पाइप लाइन बिछाए जाने के पश्चात संबंधित क्षेत्र के लोगों की भी आस बढ़ गई कि अब उन्हें दूषित पानी से छुटकारा और अब प्रतिदिन शुद्ध पेयजल पीने को मिलेगा।

Isha