अज्ञात वाहन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, खेतीबाड़ी का कार्य करता था मृतक

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2021 - 04:25 PM (IST)

भट्टूकलां : भट्टूकलां बस स्टैंड के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से देर रात्रि एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा फतेहाबाद रोड पर भट्टूकलां के बस स्टैंड के पास बुधवार देर सायं हुआ। इस हादसे में 45 वर्षीय नत्थूराम निवासी गांव शेखुपुर दड़ौली की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन का टायर व्यक्ति के सिर के ऊपर से गुजर गया और चालक दुर्घटना कर फरार हो गया। जिसके चलते इस मामले में पुलिस उक्त वाहन की तलाश में जांच कर रही है। मृतक खेड़ीबाड़ी का कार्य करता था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static