पुलिस का नियमों की उल्लंघना करने वालों पर शिकंजा कसना जारी, 11 बाइक के काटे चालान

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 11:52 AM (IST)

टोहाना (वधवा) : कोरोना महामारी को लेकर ट्रैफिक पुलिस लगातार विभिन्न मार्गों पर चलने वाले वाहनों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जिला पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश पर चौथे दिन भी ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज एस.आई. बसाऊ राम के नेतृत्व में 11 मोटरसाइकिल चालकों के चालान किए गए जिसमें से 4 मोटरसाइकिल चालकों के पास कागजात न मिलने पर जब्त किया गया है। एक मोटरसाइकिल चालक को 22,500 रुपए एक मोटरसाइकिल चालक को 23,000 रुपए तथा 2 मोटरसाइकिल चालकों को 23,500 प्रति बाइक जुर्माना लगाकर कुल 1,02,000 रुपए जुर्माना लगाया गया है।

जानकारी अनुसार पिछले 4 दिनों में पुलिस द्वारा 48 चालान काटे गए 20 मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया तथा 4 लाख 69 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है। जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस थाना इंचार्ज एस.आई. बसाऊ राम ने बताया कि पुलिस द्वारा बार-बार कोरोना महामारी के चलते लोगों को घरों से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है। उसके बावजूद भी कई मनचले युवक बिना कागजात बाइकों को लेकर सड़कों पर घूमते हुए दिखाई देते हैं।  

उन्होंने कहा जरूरतमंद लोग ही अपने मोटरसाइकिल को लेकर घरों से बाहर आए तथा वे कागजात अवश्य साथ रखें।  पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश पर उनकी टीम द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों बिना हैल्मेट, बिना नंबर प्लेट, थ्री राइडर, लाइसैंस, बीमा आदि की जांच कर जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि रोड पर व्हीकल चलाते समय कागजात, लाइसैंस आदि साथ रखें व ट्रैफिक नियमों की पालना करें वर्ना उन्हें किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा। प्रत्येक वाहन चालक को हैल्मेट व सीट बैल्ट का प्रयोग करना चाहिए, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static