कालोनी में समस्याओं का अम्बार, लोग परेशान

7/15/2018 1:39:35 PM

रतिया(ललित): गांव जाखनदादी की प्रेम नगर कालोनी नंबर-10 में कालोनी के लोगों की एक बैठक हुई। इस बैठक में सभी कालोनीवासी एकजुट हुए। बैठक में ग्राम पंचायत मैंबरों ने कहा कि पिछले 3 साल से हमारी कालोनी में कोई काम नहीं हुआ। मैंबरों का कहना है कि पिछले 3 सालों में सरपंच के पास बार-बार जाने के बावजूद भी कोई काम नहीं हुआ और न ही सरपंच कालोनी में आया है। इससे कालोनी के लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है।

लोगों का कहना है कि कालोनी में नालियों, गलियों व पानी की गंभीर समस्या है। लोगों का कहना है कि टूटी-फूटी गलियों में लोगों को चलने में भी परेशानी होती है। लोगों का कहना है कि वे अपनी समस्या को लेकर बी.डी.पी.ओ. के पास भी गए थे लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। आज इसी मुद्दे को लेकर कालोनीवासियों ने फैसला किया कि अगर उनकी कालोनी का विकास जल्द न हुआ तो वे बी.डी.पी.ओ. कार्यालय के आगे धरना लगाने के लिए मजबूर होंगे। बैठक में जिसमें शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष मनदीप रतिया मौजूद रहे।

Deepak Paul