नकली कागजात से रजिस्टर्ड करवाई फर्म, फर्जी बिल काटकर दिया सरकारी टैक्स

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2019 - 12:12 PM (IST)

फतेहाबाद (देवेंद्र) : नकली कागजात से बड़ोपल में एक फर्म रजिस्टर्ड करवाकर फर्जी बिल के माध्यम से सरकारी टैक्स चोरी करने का मामला सामने आया है। उच्चाधिकारियों के माध्यम से सूचना मिली तो फर्म की जांच के लिए एस.आई.टी. गठित की गई। जांच में फर्जीवाड़ा पाए जाने पर एस.आई.टी. जींद द्वारा इस मामले में संलिप्त 2 व्यक्तियों मुकेश बंसल निवासी रोहिणी दिल्ली व पुनित जैन निवासी ऐलनाबाद जिला सिरसा के खिलाफ  मामला दर्ज करवाया गया है। 

एस.आई.टी. हिसार रेंज के हवलदार अभय राम ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि गांव बड़ोपल में स्थित सांवरा एंटरप्राइजिज नकली कागजात तैयार करके रजिस्टर्ड करवाई गई है और यह फर्म बिङ्क्षलग का काम कर रही है। जब इस फर्म बाबत जांच की गई तो पता चला कि जिस पते पर यह फर्म रजिस्टर्ड है, वहां ऐसी कोई फर्म नहीं है। तसदीक दौरान यह बात भी सामने आई कि इस फर्म का प्रोपराइटर मुकेश बंसल है, जबकि के.वाई.सी. फार्म पर प्रोपराइटर के स्थान पर उक्त पुनित जैन का फोटो लगा हुआ है। 

इसके अलावा फर्म के कारोबार का पता किया तो सामने आया कि फ र्म ने वास्तविकता में कोई कारोबार नहीं किया है बल्कि फ र्जी बिल काटकर सरकारी टैक्स की चोरी की है। शिकायत में बताया गया कि यह फ र्म नकली कागजात तैयार करके रजिस्टर्ड करवाई गई है और फ र्जी कागजात के आधार पर ही बैंक खाते खोले गए हैं जिसमें फ र्जी बिलिंग करके दूसरी फर्मों के साथ कारोबार दर्शाकर लेन-देन किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static