HBSE 10th Result: गांव गाजूवाला की रीतिका ने प्रदेश में हासिल किया दूसरा स्थान

punjabkesari.in Friday, May 17, 2019 - 06:37 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला): उपमंडल के गांव गाजूवाला के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा रितिका ने 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल कर स्कूल का नाम पूरे प्रदेश मे रोशन किया है। रितिका के परीक्षा परिणाम के बाद से स्कूल में खुशी का महौल रहा तथा स्कूल स्टाफ ने रितिका व उसके परिजनों को स्कूल में बुलाकर विशेष रूप से सम्मानित किया। इस दौरान रितिका ने अपनी इस सफलता का श्रेय स्कूल स्टाफ की मेहनत व माता के सहयोग को दिया है। रितिका के पिता चरण सिंह प्राईवेट कंपनी में नौकरी करते है तथा माता शलैंद्रा गृहणि है।

रितिका की एक बडी बहन ओर एक भाई भी है । रीतिका की इस सफलता के स्कूल की प्रिंसिपल जय सिंह गोदारा, सरपंच विजय हरिपाल ने बधाई दी। रीतिका ने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व स्कूल स्टाफ के गुरूजनों को देती है। रीतिका आगे चलकर गणित की अध्यापिका बनना चाहती है। स्कूल प्रिंसिपल साहब सिंह गोदारा ने बताया कि स्कूल स्टाफ व बच्चो की मेहनत के चलते स्कूल की छात्रा ने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशाासन व गांव के सरपंच का पूरा सहयोग इस स्कूल को मिला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static