''ग्रामीण सफाई कर्मचारी 24 को बराला कार्यालय पर करेंगे प्रदर्शन''

2/22/2019 2:09:57 PM

फतेहाबाद(ब्यूरो): सफाई कर्मचारियों को पक्का करने, 18,000 मासिक न्यूनतम वेतन, वर्दी और धुलाई भत्ता, काम के औजार देने, पी.एफ ., ई.एस.आई. लागू करने, तमाम सरकारी अवकाश देने पर बेगार बंद करने की मांग को लेकर ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन 24 फरवरी को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के टोहाना स्थित कार्यालय पर धरना देगी। धरने की तैयारियों को लेकर ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन की मीटिंग बलवीर सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसका संचालन जिला सचिव सुनील कुमार ने किया। 

सीटू जिला उपप्रधान मदन सिंह ने कहा कि लंबे समय से कर्मचारियों की सरकार द्वारा की गई घोषणा को भी अभी तक लागू नहीं किया गया। आंदोलन के दबाव में सरकार ने 13,500 वेतन बढ़ौतरी, साल में 4 वर्दी व सभी सरकारी अवकाश देने की घोषणा की थी लेकिन अभी तक कुछ भी लागू नहीं किया गया। इसके खिलाफ  तमाम ग्रामीण सफाई कर्मचारियों में व्यापक रोष है। अपनी मांग मुद्दों को लेकर के सिरसा व फतेहाबाद जिला के तमाम सफाई कर्मचारी 24 फरवरी को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपनी मांगों का ज्ञापन देंगे।
 

Deepak Paul