ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने थाली-चम्मच बजाकर किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 11:39 AM (IST)

फतेहाबाद (ब्यूरो): ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने हाथ में थाली-चम्मच बजाते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के ब्लाक प्रधान राजेन्द्र सिंह दरियापुर ने किया। 

इस अवसर पर ब्लाक सचिव बलबीर सिंह बीघड़, निरंजन सिंह सालमखेड़ा, संजय झलनियां, महेन्द्र कुमार ढाणी मियां खां, प्रीतम सिंह बड़ोपल, सरोज रानी हरिपुरा, बालादेवी भूथन, छोटूराम खाराखेड़ी, जोगिन्द्र सिंह बीघड़, भोला सिंह प्रधान रिटायर्ड कर्मचारी संघ रतिया, राजकुमार वरिष्ठ उपप्रधान रतिया सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे। सीटू नेताओं ने कहा कि हरियाणा सरकार शहरी व ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के वेतन में अंतर कर कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया है।

उन्होंने कहा कि समान काम-समान वेतन लागू करना उनकी मुख्य मांग है लेकिन सरकार ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के साथ भेदभाव कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने बातचीत के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का समान वेतन लागू नहीं किया और 18 हजार न्यूनतम वेतन लागू करने में देरी की तो 14 सितम्बर को राज्य भर में भाजपा के तमाम विधायकों एवं मंत्रियों के आवास पर ग्रामीण सफाई कर्मचारी एक-एक कटोरी आटा देकर जाएंगे और आंदोलन लगातार जारी रखेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static