साफ -स्वच्छ व कीटाणु रहित पानी पिलाने के लिए विभाग द्वारा सैंपल लिए गए

9/10/2019 11:35:05 AM

टोहाना (वधवा): स्वास्थ्य विभाग ने जन स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विभिन्न कालोनियों में पीने के पानी के सैंपल लिए। एस.एम.ओ. डा. हरविंद्र सागू के आदेशानुसार एम.पी.एच.डब्ल्यू. मुकेश कुमार जन स्वास्थ्य विभाग से चमन मेहता संजय आदि की टीम द्वारा बाजीगर मोहल्ला से 2 किला मोहल्ला से एक वाल्मीकि चौक से 2 चलती पानी की टोंटियों से सैंपल लेकर जांच के लिए लैब फतेहाबाद भेजे गए हैं।

एस.एम.ओ. डा. हरविंद्र सागू ने बताया कि इस मौसम में मलेरिया बुखार डेंगू टायफाइड, हैजा, दस्त व पीलिया आदि बीमारियों का भय बना रहता है, जिसका मुख्य कारण पानी है। उन्होंने बताया लोगों को साफ -स्वच्छ व कीटाणु रहित पानी पीने के लिए मिले। जिसके लिए विभाग द्वारा सैंपल लिए गए हैं और जांच हेतु भेजा गया है।

 

Isha