श्मशान घाट में भट्टी के निर्माण से लकडिय़ों की होगी बचत

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2019 - 10:53 AM (IST)

जाखल: गांव नडै़ल के श्मशानघाट में लाखों रुपए की लागत से शव के दाह संस्कार के लिए भट्टी का निर्माण किया गया है। पंचायत की ओर से इसके लिए लाखों रुपए की लागत से शैड एवं शव दाह भट्टी के निर्माण करवाया गया है। नडै़ल के सरपंच प्रतिनिधि जगजीत सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से स्वर्ग आश्रम में लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था व छाया के लिए शैड से लेकर दाह संस्कार के लिए भट्टी का निर्माण करवाया गया है। 

उन्होंने बताया कि शव का दाह संस्कार करने के लिए लगभग 3 किं्वटल लकड़ी की बचत होगी क्योंकि आम तौर पर शव के दाह संस्कार के लिए साढ़े 3 किं्वटल लकड़ी खर्च होती है, लेकिन भट्टी के निर्माण से मात्र 40 से 50 किलो लकड़ी में ही दाह संस्कार हो जाता है। वहीं सरपंच हरमीत कौर ने कहा इससे वातावरण भी प्रदूषण रहित रहेगा। वहीं पकी हुई फ सलों में भी आगजनी जैसी घटनाओं से बचत रहेगी। उन्होंने कहा कि लोगों के सुझाव पर आश्रम में जो भी निर्माण कार्य अधूरा है। उन्हें भी उनकी पंचायत द्वारा पहल के आधार पर पूरा करवाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static