स्वाइन फ्लू को लेकर किया सर्वे

1/13/2019 12:40:08 PM

जाखल(बृजपाल): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने स्वाइन फ्लू की आशंका को लेकर जाखल एवं चांदपुरा में सर्वे किया, यही नहीं स्वास्थ्य निरीक्षक की अध्यक्षता में टीम द्वारा संदिग्ध मरीजों के बारे में एकत्रित जानकारी एवं संदिग्ध मरीजों के बारे में तैयार रिपोर्ट सी.एम.ओ. को भेजी गई। जानकारी देते हुए स्वास्थ्य निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि वार्ड नम्बर-5 वासी भारती देवी एवं गांव चांदपुरा निवासी रासदीप कौर पत्नी राज सिंह को स्वाइन फ्लू आशंकित मरीज पाया गया। भारती की पटियाला में स्वाइन फ्लू की जांच हुई, यही नहीं मरीज को खांसी, सिर दर्द, जुखाम हुआ था जो फिलहाल ठीक है। उन्होंने बताया इनकी 3 लड़कियां जो स्वस्थ हैं। इसी तरह चांदपुरा निवासी रासदीप पत्नी राज सिंह शादी समारोह में बख्शीवाला सुनाम गई थी, वहीं से उसका गला खराब, खांसी, जुकाम व बुखार हुआ। 

उपरोक्त मरीजों के स्वाइन फ्लू से पीड़ित होने की आशंका से चलते जाखल के वार्ड नम्बर-5 व चांदपुरा का सर्वे किया गया। स्वास्थ्य निरीक्षक रमेश व किरण बाला की अध्यक्षता में ए.एन.एम. चरणजीत कौर, हरजीत कौर, जसविंद्र कौर, मल्टीपर्पज वर्कर संदीप, रानी देवी, प्रियंका, संगीता सोनी, अनिता, नीतूराज, मीनू शर्मा, संदीप कौर, जसपाल ने घर घर जाकर सर्वे किया। उन्होंने बताया कि वार्ड-5 जाखल मंडी में 202 घरों का सर्वे किया, जबकि चांदपुरा में 425 घरों का सर्वे किया।
 

Deepak Paul