तहसीलदार से बयान हल्फिया सत्यापित करवाने के लिए उम्मीदवारों की लगी भीड़

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 10:48 AM (IST)

फतेहाबाद(देवेन्द्र): हरियाणा स्टाफ सिलैक्शन कमीशन द्वारा विभिन्न विभागों के पदों के लिए निकाली भर्तियों में नम्बरों की छूट पाने से संबंधित बयान हल्फिया को तहसीलदार से सत्यापित करवाने के लिए तहसील कार्यालय में मंगलवार को उम्मीदवारों की भारी भीड देखी गई। सुबह 9 बजे से ही तहसीलदार कार्यालय के सामने लम्बी लाइनें लगनी शुरू हो गई और पूरा दिन ब्यान हल्फिया सत्यापित करवाने के लिए मारा-मारी रही।

गौरतलब है कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के पदों में नियुक्ति हेतु अगर परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं है तो उसे 5 नम्बर की छूट दी जा रही है इसके लिए उम्मीदवार को विभाग द्वारा जारी बयान हल्फिया पर तहसीलदार से सत्यापित करवाना होगा और तहसीलदार से ब्यान हल्फिया सत्यापित करवाने के लिए अपने साथ शिनाख्ती के तौर पंच, सरपंच, पार्षद, नम्बरदार को साथ लाना होता है और हल्फिया बयान पर उम्मीदवार व शिनाख्ती की फोटो ली जाती है। इसके बाद ही तहसीलदार द्वारा हस्ताक्षर कर सत्यापित किया जा रहा है।

पहले स्वयं सत्यापित से चलता था काम
पिछली बार सरकार द्वारा विभिन्न पदों के लिए निकाली गई भत्तियों में स्वयं सत्यापित शपथ पत्र दिया गया था, मगर सरकार ने इस बार एक्ग्यूकेटिव मैजिस्टे्रट से सत्यापित ब्यान हल्फिया मांगा है जिसके लिए उम्मीदवारों को भागदौड़ करनी पड़ रही है।

क्या कहते हैं लोग 
विभिन्न गांवों से तहसील कार्यालय में ब्यान हल्फिया सत्यापित करने आए परमजीत, संदीप, सुरेश, कारज, निखिल, सुमन, अमरजीत इत्यादि ने बताया कि इस बार सरकार द्वारा तहसीलदार से सत्यापित हल्फिया ब्यान की मांग की गई है, जबकि पहले स्वयं सत्यापित शपथ पत्र से काम चल गया था। हर उम्मीदवार को 2 से 3 घंटे के अंतराल में नम्बर आ रहा है। सरकार व प्रशासन की इसकी उचित व्यवस्था करनी चाहिए या नोटरी से सत्यापित ब्यान हल्फिया को भी स्वीकार करना चाहिए।

इन पदों के लिए निकली हैं भर्तियों
हरियाणा स्टाफ  सलैक्शन कमीशन द्वारा पुलिस विभाग में मेल कांस्टेबल, फीमेल कांस्टेबल, सब-इंस्पैक्टर तथा पटवारी, कनाल पटवारी, ग्राम सचिव इत्यादि की भॢतयां निकली गई है जिसमें कांस्टेबल के आवेदन के लिए 26 जून, पटवारी के लिए 28 जून तथा ग्राम सचिव के लिए 3 जुलाई अंतिम तिथि है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static