ग्रामीणों ने नशे के खिलाफ लघु सचिवालय पर किया प्रदर्शन , राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

7/16/2019 11:39:37 AM

फतेहाबाद (ब्यूरो): नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए हरियाणा में नशाबंदी की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे प्रवीन काशी व राष्ट्रीय गौ रक्षक संत गोपाल दास के संयुक्त नेतृत्व में विभिन्न राजनीतिक-सामाजिक संगठन पदाधिकारियों व सैंकड़ों ग्रामीणों ने अनशन स्थल से लघु सचिवालय तक विरोध प्रदर्शन किया।  यहां अनशनकारी प्रवीन काशी व अन्य नेतागणों, संगठन पदाधिकारियों ने राज्य मंत्री कृष्ण बेदी से इस मुद्दे पर सरकार के रूप पर जवाब-तलबी की। साथ ही नशाबंदी करने, क्षेत्र में हैरोइन, स्मैक आदि की सप्लाई करने वालों के कठोर कानून बनाने, जिन देशों के नागरिक भारत में नशा तस्करी का धंधा चला रहे हैं, उनके दुतावास बंद करने, किसी भी मात्रा में हैरोइन, स्मैक जैसे नशीले पदार्थ के तस्करों को उम्रकैद का प्रावधान करने व नशे की चपेट में आए युवाओं के निशुल्क पुनर्वास केंद्र स्थापित करने जैसी प्रमुख मांगे भी रखी। राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने विश्वास दिलाया कि नशा तस्करों पर सरकार किसी तरह की रहमदिली नहीं दिखाएगी। यदि कोई पुलिस अधिकारी या कर्मचारी इन्हें संरक्षण देता पाया तो उसे तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करने में भी सरकार पीछे नहीं हटेगी।

 वहीं प्रवीन काशी ने राज्य मंत्री द्वारा अनशन खत्म करने के आग्रह को मानने से इन्कार करते हुए स्पष्ट किया कि जब तक सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाते हुए कोई ठोस कदम नहीं उठाएगी, उनका अनशन जारी रहेगा। इससे पूर्व लघु सचिवालय पहुंचने पर पुलिस कर्मचारियों ने धारा 144 के चलते अनशनकारियों को रोक लिया और अंदर न जाने की बात कही। इसके बाद अनशनकारी वहीं धरना लगाकर बैठ गए और राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने धरना स्थल पर पहुंचकर ही ज्ञापन लिया। इससे पूर्व नशाबंदी की मांग को लेकर बनारस से आए सामाजिक कार्यकत्र्ता प्रवीन काशी के आमरण अनशन के समर्थन में कांग्रेस महिला विंग, आम आदमी पार्टी, इनैलो, माकपा जैसे राजनीतिक दलों के अलावा शहीद भगत सिंह ब्रिगेड, सिटी वैल्फेयर क्लब, बेटी संस्था, ज्योति सावित्री बाई फुले उत्थान मंच, वाल्मीकि महिला मुक्ति मोर्चा, सफदर नाट्य मंच, नागरिक अधिकार मंच, स्वर्णकार समाज, आई.एम.सी. जिला कमेटी, वन्य जीव रक्षा संस्था, परमेश्वर द्वार मानव सेवा समिति सिरसा, ङ्क्षढगसरा गौशाला कमेटी, भगत सिंह लाइब्रेरी फतेहाबाद, शहीद भगत सिंह नौजवान सभा, वक्त दे-रक्त दे संस्था, युवा जागरूकता मंच भूना जैसे करीब 2 दर्जन संगठनों के पदाधिकारी भी समर्थन देने पहुंचे।

 इस अवसर पर भगत सिंह ब्रिगेड़ राष्ट्रीयध्यक्ष अशोक पूनिया, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कृष्णा पूनिया, पूर्व कर्मचारी नेता पूनम चंद, आप हलकाध्यक्ष अंगद, अधिवक्ता सुशील, पार्षद नेहा, पूर्व प्राचार्या विद्या रत्ति, लाडो संस्था अध्यक्ष अधिवक्ता सुमनलता, अनीता क्रांति,रणजीत ठक्कर, सुरेंद्र पूनिया, जय सिंघल, विनोद अरोड़ा, कमलेश राय, कृष्ण सोनी, हंसराज बिश्नोई, सुख सिंह, गौरी शंकर, दीपक, सुशील, गुरप्रीत सिंह, बल्लू यादव, दारा सिंह, कुलदीप सिंह, सुनीता, प्रेमलता, बलवंत, पुनीत व विशाल सहित क्षेत्र के अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

Isha