मीटर रीडिंग के तुरंत बाद उपभोक्ता को बिजली बिल देने वाला टोहाना होगा हरियाणा का दूसरा हलका

1/16/2019 12:21:11 PM

टोहाना(वधवा): बिजली बोर्ड द्वारा अब बिजली उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग के तुरंत बाद बिजली बिल की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी जिससे लोगों को बिजली बिल अधिक आने या बिजली रीङ्क्षडग इत्यादि ज्यादा दर्ज होने की समस्या से निजात मिल सकेगी। जानकारी अनुसार हरियाणा में अम्बाला जिले के कालका हलके के बाद टोहाना में यह सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है।

आगामी 1 अप्रैल से प्रत्येक घर या प्रतिष्ठान पर लगे बिजली मीटरों की रीडिंग लेने के बाद मौके पर ही कंपनी द्वारा उपलब्ध करवाए गए मीटर रीडिर मीटर के मालिक को बिजली बिल सौंपने का कार्य शुरू कर देंगे जिससे मीटर मालिक मौके पर ही अपने बिजली मीटर की रीडिंग चैक कर बिजली बिल बनवा सकेंगे। यह कार्य शुरू होने के बाद जहां बिजली घर में बिल भरने के लिए लंबी कतारों में लगने से लोगों को निजात मिल सकेगी। वहीं बिजली बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारियों को लोगों को बिजली बिल ठीक करने के लिए कार्यालय में होने वाली भीड़ से भी छुटकारा मिल सकेगा।

Deepak Paul