किसानों के लिए परेशानी का सबब बने बेसहारा पशु

12/9/2018 1:17:23 PM

रतिया(शैलेंद्र): ग्रामीण क्षेत्र में काफी संख्या में बेसहारा पशु किसानों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। बेसहारा पशु इन दिनों खेतों में खड़ी फसलों को खराब कर रहे हैं। रतिया क्षेत्र के अनेक गांवों में दर्जनों की संख्या में बेसहारा पशुओं झुंड देखने को मिल जाएंगे। बेसहारा पशु दिन व रात के समय हरे चारे व अन्य फसलों घुसकर उन्हें खराब कर देते हैं।

राजपाल, गुरदास सिंह, महताब चंद, सतनाम दास, प्रेम कुमार, लक्ष्मण सहित अनेक किसानों ने बताया कि बेसहारा पशुओं ने उनकी फसलों को काफी प्रभावित कर रखा है। पशुओं के झुंड उनके खेतों में घुस जाते हैं जिससे फसलों को काफी नुक्सान पहुंचता है। उन्होंने बताया कि इन दिनों खेतों में गेहूं आदि की फसल छोटी होने के कारण इन पशुओं के चरने व पैरों की वजह से उन्हें क्षति पहुंचती है। किसानों का कहना है कि कई बार तो उन्हें रात के समय भी खेतों की रखवाली करनी पड़ती है।

Deepak Paul