विकास की जमानत पर वर्णिका बोली-, आखिर तक लडूंगी लड़ाई(Video)

1/12/2018 4:59:26 PM

पंचकूला (चंद्रशेखर धरणी): विकास बराला को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के मामले में वर्णिका कुंडू ने कहा कि उन्होंने सिस्टम में अपना विश्वास रखा था और अभी तक सही तरीके से कार्रवाई नहीं हुई है जैसी होनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट को  लगता है कि इस मामले में उन्हें जमानत मिलनी चाहिए तो हम विरोध नहीं करेंगे। 

वर्णिका कुंडू ने कहा कि कोर्ट ने कहा है कि विकास बराला और उसके परिवार का कोई भी सदस्य वर्णिका व उसके परिवार से सम्पर्क नहीं करेगा। कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में देरी न की जाए। वर्णिका ने कहा कि क्रास एग्जामिनेशन में डिफैंस ने उनसे कुछ पर्सनल सवाल पूछने की कोशिश की गई, जिस पर जज ने ऐसा पूछने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक केस अच्छा चला है व इस केस को आखिर तक लड़ूंगी। जब तक इंसाफ नहीं मिलता उनकी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इन लड़कों को सजा मिलनी चाहिए जिसके वह लायक है। यह लड़ाई हर उस लडक़ी की लड़ाई है जिसके साथ कुछ बुरा हुआ है अौर जो अपनी आवाज उठाना चाहती है। इस केस में उनकी जीत देश की हर लड़की की जीत है।