गाड़ी सेल परचेजर अधिकारी पर धोखाधड़ी करने का आरोप, मामला दर्ज

10/14/2019 11:39:05 AM

टोहाना (वधवा) : शहर पुलिस ने 2 लोगों की शिकायत पर कम्पनी के सेल परचेज अधिकारी पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी शिकायत में प्रेमनगर निवासी सुनील में गांव बलियावाला निवासी सुभाष चंद्र ने बताया कि वे टोहाना में 10 टायर वाली गाड़ी का सेल परचेज का काम करते हैं तथा आरोपी देवेंद्र भी पटियाला में सेल परचेज का काम करता है।

अप्रैल 2017 में आरोपी देवेंद्र खरीद-फ रोख्त के सिलसिले में चंडीगढ़ रोड स्थित उनके कार्यालय में आया। जिसने 2 गाडिय़ां बेचने के बारे में बताया। देवेंद्र ने बताया कि बैंक के लोन डिफॉल्ट की गाडिय़ां हैं इसलिए दोनों गाडिय़ां 600000 रुपए गाड़ी के हिसाब से कुल 1200000 रुपए की मिल जाएंगी। जिस पर डील फाइनल कर ली।

देवेंद्र को कहा कि हम 31 अक्तूबर 2017 तक 11 लाख 30 हजार दे देंगे और 7 नवम्बर 2017 तक दोनों गाडिय़ों की डिलीवरी होने पर बकाया 70 हजार रुपए भी दे देंगे। 11 अक्तूबर को 2 लाख रुपए उसके खाते में ट्रांसफ र कर दिए। 16 अक्तूबर को 330000 रुपए नकद दिए। इसी दिन 2 लाख रुपए फिर उसके खाते में डाले। 31 अक्तूबर को 175000 रुपए ट्रांसफ र किए।

125000 रुपए नकद दिए। डील के मुताबिक 70 हजार रुपए अदा करके दोनों गाडिय़ां लेनी थी, लेकिन 7 नवम्बर 2017 तक गाडिय़ां नहीं दी और बार-बार फोन करने पर लारे लगाते रहे। इस तरह से आरोपी ने शिकायतकर्ता सुनील के 630000 रुपए वह सुभाष के 500000 रुपए सहित 11 लाख 30 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने अमानत में ख्यानत करने की धारा के साथ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Isha