सीवरेज रुकने के कारण सड़क पर फैला पानी, लोग परेशान

10/15/2019 11:38:21 AM

भट्टूकलां (का.प्र.) : माडल टाऊन में सीवरेज रुकने के कारण गंदा पानी पिछले कई दिनों से गलियों में फैला हुआ है। गली में गन्दे पानी की बदबू से लोग काफी परेशान है। इस समस्या के बारे में यहां के लोगों ने अनेकों बार प्रशासन के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया। 

लेकिन हर बार सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला। मॉडल टाऊन निवासी डा. खेमचंद दहिया व सतबीर ने बताया कि मॉडल टाऊन के हिसार मोड़ के समीप पिछले कई दिनों से सीवरेज व्यवस्था खराब होने से सीवरेज मैनहॉल रुका हुआ है। सीवरेज रुकी होने के कारण ऑवरफ्लो होकर गंदा पानी सड़कों पर फैल गया है।

गंदा पानी सड़कों पर फैला होने के कारण मच्छर आदि पनपने से बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। उन्होंने बताया कि यहां पर सीवरेज पाईप लाइन छोटी है। जिससे अक्सर यह सीवरेज बन्द हो जाती है। सीवर पाईप बन्द होने से गन्दा पानी सड़कों पर दूर तक फैल जाता है। माडल टाऊन के लोगों ने जिला प्रशासन से इस समस्या के जल्द समाधान की मांग की है।

Isha