वर्ल्ड रिकॉर्डधारी सोनी चौरसिया बच्चों को सिखाएंगी कथक

1/18/2019 1:04:04 PM

फतेहाबाद (ब्यूरो): लगातार 126 घंटे कथक नृत्य करके वल्र्ड गिनिज बुक में स्थान पाने वाली, भारतह्य सरकार द्वारा विभिन्न सम्मान से सम्मानित, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चहेती व वाराणसी की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व स्वच्छता दूत की ब्रांड अम्बैसेडर सोनी चौरसिया गुरुवार को फतेहाबाद के पुलिस लाइन स्थित डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल में पहुंची। यहां पहुंचने पर स्कूल के प्रधानाचार्य अरुण शर्मा व स्टाफ सदस्यों ने उनका स्वागत किया। डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल में आज से लड़कियों के लिए 2 दिवसीय कथक नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

वाराणसी की ब्रांड अम्बैसेडर सोनी चौरसिया डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल की छात्राओं को 2 दिन तक कथक सिखाएंगी। प्रधानाचार्य अरुण शर्मा ने बताया कि सोनी चौरसिया को इतनी कम उम्र में वाराणसी सरकार द्वारा कई बार अलग-अलग कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है। बच्चे किताबों में पढ़कर अपने आदर्श निर्धारित करते हैं जोकि अच्छी बात है परंतु हमें ऐसी महान शख्सियतों से उन्हें रू-ब-रू करवाते रहना चाहिए ताकि उन्हें जीवंत उदाहरण मिल सके। प्रधानाचार्य ने बताया कि वे समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे और उन्हें पूरा विश्वास है कि उनका यह कदम बच्चों के उज्ज्वल भविष्य में एक महत्वपूर्ण योगदान देगा।

Deepak Paul