युवकों ने दिया इंसानियत का परिचय, गरीब बच्चों को करवाया स्कूल में दाखिल

11/23/2017 4:17:16 PM

रतिया(ललित):गांव दादुपुर ढाणी के युवकों ने इंसानियत का परिचय देते हुए गांव के एक अति गरीब परिवार के 2 बच्चों को जहां स्कूल में दाखिला दिलवाकर बच्चों को शिक्षा के साथ जोड़ा है, वहीं बच्चों को जरूरत का स्कूली सामान भी अपने स्तर पर खरीद कर दिया है। गांव दादुपुर ढाणी के युवक जगतार सिंह, विजय कुमार व टिंकू हड़ौली ने गांव में रह रहे एक गरीब परिवार के 2 बच्चों को शिक्षित करने के लिए गांव के स्कूल में दाखिला दिलवाया है। साथ ही बूटा, जुराबें सहित अन्य जरूरत का सामान खरीद कर दिया है। युवकों ने बताया कि उक्त परिवार के बच्चे स्कूल नहीं जा रहे थे। जिस कारण बच्चे शिक्षा से वंचित न रह जाएं इसलिए उन्होंने इंसानियत के नाते उक्त बच्चों को सबसे पहले उन्हें जरूरत का सामान खरीद कर दिया और बाद में उनका दाखिला स्कूल में करवाया। 

युवकों ने बताया कि आज के युग में शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षा के बिना इंसान किसी का भला नहीं कर सकता। उन्होंने बच्चों को शिक्षा दिलवाने और जरूरी सामान खरीद कर देने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि इंसान को अपने आसपास शिक्षा से वंचित रह रहे बच्चों को शिक्षा दिलवाने का प्रयास करना चाहिए। अनपढ़ता समाज के लिए कलंक है। इसलिए हम सबका फर्ज बनता है कि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। युवकों ने बताया कि वे इस तरह के कार्यों के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। फिलहाल युवकों ने दोनों बच्चों को जरूरत का सामान दिलवाकर उनका स्कूल में दाखिला करवा दिया है।